महाराष्ट्र: नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र: नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़, एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

प्रेषित समय :12:30:58 PM / Tue, Nov 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है. इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए है. सीएम एकनाथ शिंदे के साथ देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे. महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा. हालांकि अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि महायुती में बीजेपी को सबसे सीटें मिलने के वजह से देवेंद्र फडणवीस को सीएम की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.

इस्तीफे से पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने समर्थकों से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ कि वे उनके मुख्यमंत्री बने रहने के पक्ष में समर्थन जताने के लिए दक्षिण मुंबई स्थित उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ के बाहर एकत्र नहीं हों. वहीं शिंदे ने आगे कह कि ‘‘महायुति गठबंधन की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी. हमने एक महागठबंधन के रूप में मिलकर चुनाव लड़ा और हम आज भी साथ हैं.

वहीं आगे शिंदे ने कहा, ‘‘मेरे प्रति प्रेम के कारण कुछ लोगों ने सभी से मुंबई आने और एकत्र होने की अपील की है. मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी मेरे समर्थन में इस तरह से एकत्र नहीं हो.’’