चीन में रहने वाली एक महिला ने शादी जैसे रिश्ते को पैसे कमाने का धंधा बना डाला. वो प्लानिंग के साथ शादी करती थी क्योंकि इसके पीछे उसका मकसद पैसा कमाने का होता था। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के गुइज़ाऊ प्रोविंस की रहने वाली एक महिला ने सीरियल ब्राइड बनने का अपराध किया है. वो शादी के लिए बेताब हो रहे मर्दों को अपने जाल में फंसाती थी और फिर उनसे पैसे ऐंठती थी. महिला ने 3 महीने में 300,000 yuan यानि करीब 36 लाख रुपये वसूल लिए. उसने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी और फिर पति पर घरेलू हिंसा का केस डाल दिया. उसने पति को तो छोड़ा लेकर ब्राइड मनी के तौर पर मिले पैसे वापस नहीं किए. इसके तुरंत बाद वो ब्लाइंड डेटिंग एजेंसी के ज़रिये दूसरे लड़के को डेट करने लगी. यहां भी शादी करने के बाद उसने झगड़े शुरू कर दिए और बिना ब्राइड मनी वापस किए भाग गई. इस तरह उसने करीब 36 लाख रुपये तीन महीने में इकट्ठा कर लिए.
जब स्कैम का शिकार हुए शख्स ने इसके बारे में पुलिस को बताया तो पता चला कि महिला के पहले से 5 बच्चे हैं और वो ऐसी शादियां करके काफी पैसे कमा चुकी है. इस तरह की शादियों को चीन में फ्लैश मैरिज कहा जाता है. इसमें लड़की शादी करती है और फिर अपने दूल्हे पर दबाव डालकर या फिर पुलिस केस करके पैसे लेती है.