जीडीपी: वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 5.4% पर फिसली, उपभोग घटने से प्रभावित हुए आंकड़े

जीडीपी: वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में वृद्धि दर 5.4% पर फिसली

प्रेषित समय :16:53:58 PM / Fri, Nov 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सरकार की ओर से जारी जीडीपी आंकड़ों के अनुसार आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में छह प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 8.2 प्रतिशत थी. सरकार ने शुक्रवार को इसके आंकड़े जारी किए.

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.4 प्रतिशत रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि के 8.1 प्रतिशत और अप्रैल-जून तिमाही के 6.7 प्रतिशत से कम है.

सरकार की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. वृद्धि दर में गिरावट अर्थशास्त्रियों की ओर से कमजोर खपत और प्रमुख क्षेत्रों पर प्रतिकूल मौसम के प्रभावों का हवाला देते जताए गए अनुमानों के अनुरूप है. जारी आंकड़ों के अनुसार आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में छह प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 8.2 प्रतिशत थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-