ब्रैड पिट से कानूनी लड़ाई के बीच आर्थिक तंगी से गुजर रहीं एंजेलिना जोली

ब्रैड पिट से कानूनी लड़ाई के बीच आर्थिक तंगी से गुजर रहीं एंजेलिना जोली

प्रेषित समय :10:16:49 AM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच तलाक 2019 में हो गया था लेकिन, इनके बीच कानूनी लड़ाई जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक्स-हसबैंड ब्रैड पिट से चल रही कानूनी लड़ाई के बीच एंजेलिना आर्थिक परेशानियों से गुजर रही हैं। ब्रैड पिट के साथ चल रहे मुकदमे से एंजेलिनी की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। अब हालत ऐसे हो गए हैं कि खर्चों की पूर्ति के लिए अभिनेत्री को अपनी कुछ कीमती संपत्तियां बेचनी पड़ रही हैं।

अभिनेत्री के करीबी सूत्रों के मुताबिक, एंजेलिना की आर्थिक परेशानियां मुख्य रूप से ब्रैड पिट के साथ उनकी कानूनी लड़ाई के कारण हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि अपने रिसोर्स को बचाने के लिए एंजेलिनी ने इस कानूनी लड़ाई को विराम देने पर विचार किया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोटी कानूनी फीस के कारण अभिनेत्री ने हाल ही में एफबीआई के खिलाफ मुकदमा वापस ले लिया, क्योंकि खर्चा काफी ज्यादा हो गया।

एंजेलिना का काफी ज्यादा पैसा खर्च हो चुका है। उनके खर्चे उनकी आमदनी से ज्यादा हैं। इन सभी कानूनी मामलों की वजह से उन्हें हजारों डॉलर खर्च करने पड़ रहे हैं। उन्हें एहसास हुआ कि वह इन सभी लड़ाइयों को लड़ने का जोखिम नहीं उठा सकतीं। 

अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए जोली ने अपनी 1958 की फेरारी 250 जीटी को बिक्री के लिए रखा है, जिसकी कीमत 1.3 मिलियन डॉलर है। कार के अलावा एंजेलिना कथित तौर पर अपने डिजाइनर कपड़े, सामान और गहने बेच रही हैं। बता दें कि एंजेलिना जोली ने 19 सितंबर, 2016 को ब्रैड पिट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। इसके बाद 2019 में दोनों अलग हो गए।