SA vs SL 1st Test: श्रीलंका ने दूसरी पारी में 5 विकेट खो कर बनाए 103 रन

SA vs SL 1st Test: श्रीलंका ने दूसरी पारी में 5 विकेट खो कर बनाए 103 रन

प्रेषित समय :10:32:17 AM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

डरबन। श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने खुद को एक मजबूत स्थिति में ला दिया है. पहले पारी में 191 रन बनाने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 366 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. श्रीलंका को 516 रनों का विशाल लक्ष्य मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में 103 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं और अब उन्हें जीत के लिए 413 रनों की जरूरत है. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने प्रभावी प्रदर्शन किया है, और श्रीलंका पर भारी दबाव बना हुआ है. 

श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 31 ओवर में 103/5 का स्कोर बनाया. दिनेश चांदीमल (29* रन, 62 गेंद) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (0* रन) नाबाद हैं. श्रीलंका की शुरुआत लड़खड़ाई, जहां पाथुम निसंका (23 रन) और एंजेलो मैथ्यूज (25 रन) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को यान्सन (11-3-22-2) और कगिसो रबाडा (11-2-34-2) ने शानदार गेंदबाजी की. जेराल्ड कोएत्जी को 1 विकेट मिला. श्रीलंका को अब भी जीत के लिए 413 रन की जरूरत है, जबकि साउथ अफ्रीका को पांच विकेट की दरकार है. 

साउथ अफ्रीका की टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में 49.4 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 117 गेंदों में 70 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. कगिसो रबाडा (15), केशव महाराज (24), और मार्को यान्सन (13) ने निचले क्रम में उपयोगी योगदान दिया. श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. असिथा फर्नांडो ने 14.4 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि लाहिरु कुमारा ने 12 ओवरों में 70 रन देकर 3 विकेट लिए. विश्वा फर्नांडो (2/35) और प्रभात जयसूर्या (2/24) ने भी महत्वपूर्ण सफलता हासिल की.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका की टीम केवल 42 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से श्रीलंका के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. मार्को यान्सन ने कहर बरपाते हुए 6.5 ओवरों में 13 रन देकर 7 विकेट झटके. उनका साथ दिया गेराल्ड कोएट्जी ने, जिन्होंने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. कगिसो रबाडा ने भी शुरुआती सफलता दिलाते हुए 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया. श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई. कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. कमिंदु मेंडिस ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि लाहिरु कुमारा 5 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहे. सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. स्कोरबोर्ड पर पहला विकेट 6 रन पर गिरा और देखते ही देखते पूरी टीम 13.5 ओवर में ढेर हो गई.