अभिनेता एजाज खान के घर छापा: कस्टम विभाग ने बरामद किए नशीले पदार्थ

अभिनेता एजाज खान के घर छापा: कस्टम विभाग ने बरामद किए नशीले पदार्थ

प्रेषित समय :10:42:52 AM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में अभिनेता से नेता बने एजाज खान के घर पर कस्टम विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान फ्लावर पॉट और अलमारी में छिपाए गए मादक पदार्थ बरामद किए. इस कार्रवाई में 11 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए. मामले में खान की पत्नी फॉलन से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार किया.

कस्टम विभाग की टीम बुधवार रात एजाज खान के घर पहुंची, जहां उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस की मदद से टीम फ्लैट के अंदर पहुंची और पूरी रात चलने वाली तलाशी शुरू की. टीम ने घर के कोने-कोने में तलाशी ली और आखिरकार फ्लावर पॉट और अलमारी की गुप्त जगहों में मादक पदार्थ (संभावित चारस और एमडी) पाए गए.

जब टीम ने बरामद मादक पदार्थों को लेकर फॉलन से सवाल किए, तो उन्होंने किसी भी जानकारी से इनकार किया. कस्टम विभाग ने उनके मोबाइल फोन को भी जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है. फॉलन को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.