MP: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 4 की मौत, 21 यात्री घायल, नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे श्रद्धालु

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बस, 4 की मौत, 21 यात्री घायल

प्रेषित समय :17:07:06 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, खरगोन. एमपी के खरगोन से 42 किलोमीटर दूर जिरातपुरा फाटे में आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 यात्रियों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. वहीं 21 यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर इन सभी का उपचार किया गया. घायलों में कुछ यात्री दमोह के है जो नर्मदा परिक्रमा  के लिए निकले थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार खरगोन बस स्टेंड से आज एक बस सवारियों को लेकर दोपहर 12 बजे केल गभग अलीराजपुर के लिए रवाना हुई, बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बस जब जिरातपुर फाटे से दोपहर डेढ़ बजे के लगभग आगे बढ़ रही थी. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. राह चलते लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को  सीधा कर नीचे दबे लोगों बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर एक बच्चे सहित चार लोगों को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं करीब 21 यात्रियों की हालत को देखते इलाज शुरु किया. पूछताछ में यह भी जानकारी लगी कि बस में दमोह के करीब 15 लोग भी सवार थे जो नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे और गुजरात जा रहे.

दुर्घटना में घायल यात्री-

-भारती बाई पति मदन उम्र 60 वर्ष निवासी दमोह
-राजी बाई पति हरपाल उम्र 60 वर्ष निवासी दमोह
-जय बाई पति इमरान उम्र 60 वर्ष निवासी दमोह
-गुलाबरानी पति करमचंद उम्र 65 वर्ष निवासी दमोह
-भागचंद पिता दुलाराम उम्र 58 वर्ष निवासी दमोह
-कला बाई पति मानक उम्र 60 वर्ष निवासी दमोह
-छोटी बाई पति पति चीतू उम्र 38 वर्ष निवासी दमोह
-मानकलाल पिता तुलाराम उम्र 61 वर्ष निवासी दमोह
-शील सिंह पिता कल्लू  उम्र 60 वर्ष निवासी दमोह
-गायत्री पति दूलीचंद उम्र 60 वर्ष निवासी खरगोन किला
-पूजा पति नवनीत उम्र 30 वर्ष निवासी खरगोन किला

सीधी में भी हाइवा ने आटो को रौंदा-

सीधी में रॉग साइड से आ रहे हाइवा ने आटो को टक्क र मारकर कुचल दिया, हादसे में मां, बेटी व एक साल की नातिन सहित चार लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. वहीं अन्य 4 सवारियों के शरीर पर गंभीर चोटे के कारण शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मां, बेटी व नातिन रामपुर नैकिन के ग्राम कुडिय़ा के रहने वाले है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-