प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 6367472963)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और फिर राजनीतिक परिस्थितिवश उपमुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडनवीस के सितारे तो बुलंद हैं, लिहाजा उनके पास बड़ा पद होगा, यह तय है, लेकिन.... मुख्यमंत्री बनेंगे या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यह पॉलिटिकल सस्पेंस है.
देवेंद्र फडनवीस की प्रचलित कुंडली पर नजर डालें तो 2025 में एक बड़ा बदलाव आ रहा है, उनकी शुक्र की दशा प्रारंभ हो रही है. दशा राज करवाती है और शुक्र की यह दशा बीस साल के लिए उनके सत्ता के सितारे बुलंद रखेगी.
अगर भाग्य ने साथ दिया तो वे बीजेपी के अगले पीएम फेस भी बन सकते हैं, क्योंकि एक तो उनके सितारे बुलंद है और वे संघ के प्रिय भी हैं, अलबत्ता..... उन्हें मित्रता के मामले में सतर्क रहना होगा, वे रहस्यमय साजिशों का सियासी शिकार बन सकते हैं.
इस वर्ष 27 दिसंबर 2024 से समय बदल रहा है, कई तरह की सियासी चुनौतियां रहेंगी, लेकिन भाषा पर नियंत्रण रखते हुए संयम से काम लेंगे, तो विरोधी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे!