मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव में महायुती को मिली बहुमत के बाद भी प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच प्रदेश के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे दो दिन पहले नाराज होकर अपने गांव सतारा चले गए. लेकिन उनके बारे में खबर है कि उनकी तबियत बिगड़ गई है. सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत बिगड़ने के बाद उनके निवास स्थान डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी है.
फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनके निवास स्थान पर मौजूद हैं. डॉक्टरों की टीम ने प्रदेश के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे को आराम की सलाह दी है. बताना चाहेंगे कि गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग के बाद मुंबई लौटे सीएम शिंदे सतारा चले गए थे, तब उनके पार्टी नेताओं ने कहा था कि सीएम की तबीयत ठीक नहीं है, उन्हें जुखाम और बुखार है.
शिंदे परिवार के डॉक्टर पार्टे ने बताया कि शिंदे अब बेहतर हैं. उन्हें 99 डिग्री सेल्सियस बुखार था और उन्हें सलाइन दी गई थी. डॉक्टर ने कहा कि यह वायरल संक्रमण है, इसलिए उन्हें थोड़ी खांसी और जुकाम है.