नई दिल्ली. इक्वाडोर में भीषण गोलीबारी का मामला सामने आया है. यह मामला देश के तटीय प्रांत एल ओरो के एल गुआबो शहर का है. जानकारी के अनुसार लोकल समयानुसार सुबह करीब 5 बजे यह घटना घटित हुई, जब कुछ हथियारबंद हमलावरों ने किराये के एक मकान में सो रहे कई लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. अचानक हुई इस गोलीबारी से हड़कंप मच गया.
इक्वाडोर के एल ओरो प्रांत के एल गुआबो शहर में किराए के मकान में हुई गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में इक्वाडोर के साथ ही कोलंबियाई लोग भी हैं.
कई लोग हुए घायल
गोलीबारी की इस घटना में कुछ लोग घायल भी हो गए. घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है. कुछ लोगों को तो प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, तो कुछ लोग अभी भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले की जांच शुरू हो गई है. शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह हमला देश में संगठित आपराधिक गुटों के बीच चल रही हिंसा से जुड़ा हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-