प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 6367472963).
योगी और बाबा रामदेव की तरह एकनाथ शिंदे की भी भाग्यरेखा प्रबल है, लिहाजा उनके खिलाफ किए गए सियासी वार गुजरते समय के साथ बेअसर हो जाते हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे इस बार कमजोर वर्षफल के चलते फिर से मुख्यमंत्री भले ही नहीं बन पाएं, लेकिन उन्हें सियासी किनारे करना आसान नहीं है, उनकी प्रचलित कुंडली को देखें तो अप्रैल 2025 से एक बार फिर उनका समय बदलेगा और सत्ता पर उनकी पकड़ मजबूत होगी. जहां उनकी भाग्यरेखा प्रबल है, वहीं महादशा अनुकूल नहीं है, जिसके कारण उनकी सियासी क्षमता का पूरा परिणाम नहीं मिल पा रहा है, यही नहीं सियासी बेचैनी भी बनी रहती है.
अगर वर्षफल देखें तो.... फरवरी 2025 तक विरोधियों के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सियासी वार जारी रहेंगे, लेकिन अप्रैल 2025 से फिर से सियासी मुख्यधारा में लौटेंगे, अलबत्ता इस दौरान सेहत पर ध्यान देना होगा तो यात्रा में भी सावधानी रखनी होगी.
उल्लेखनीय है कि.... 9 फरवरी 1964 को जन्में एकनाथ शिंदे, 26 नवंबर 2024 से महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं, वे फरवरी 2023 से शिवसेना के अध्यक्ष और जुलाई 2022 से महाराष्ट्र विधानसभा के सदन के नेता भी रहे हैं!