भारत से दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, चोटिल हुआ ये स्टार बल्लेबाज, गेंदबाज टीम से बाहर

भारत से दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

प्रेषित समय :15:28:30 PM / Tue, Dec 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से बढ़त बना रखी है. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में दूधिया रोशनी के बीच खेला जाएगा. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अभी तक कुछ भी सही नहीं रहा है.

पहला टेस्ट गंवाने के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं, अब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को मंगलवार को नेट सेशन के दौरान उंगली में चोट लग गई है. इस चोट के बाद वे प्रैक्टिस सेशन छोड़कर मैदान से लौट गए.

स्टीव स्मिथ चोटिल

विमल कुमार के एक ट्वीट के अनुसार, स्टीव स्मिथ की उंगली पर चोट तब लगी जब साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने स्मिथ को थ्रोडाउन देना शुरू किया. इसके बाद वह फिजियो के साथ नजर आए और उसके बाद वे नेट्स से चले गए. पर्थ में खेले गए के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को संघर्ष करना पड़ा था, जहां उनके सभी बल्लेबाज सामूहिक रूप से विफल रहे. खासकर स्टीव स्मिथ मैच में केवल 17 रन बना सके.

बेहद खराब रहा 2024

बता दें कि 2024 दिग्गज स्मिथ के लिए सबसे खराब वर्षों में से एक रहा है, जो 6 मैचों में 25 की औसत से केवल 230 रन ही बना पाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 91 है. इसके अलावा उनके पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं है. अभी तक उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल पाया है, और एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के करीब ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-