अनिल मिश्र/पटना
बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही सभी पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले हफ्ते से जहां महिला संवाद यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम शुरु कर दिया है. आज गुरुवार को बिहार के खगड़िया जिले में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने भी बड़ा ऐलान किया है.उन्होंने कहा कि अगर अगले साल होने वाले चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की सरकार आती है .तो वह प्रदेश के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे.
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि हमने 17 महीने में दिया 50 लाख लोगों को नौकरियां दी. इस अवसर पर कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी.उन्होंने कहा कि हमने 17 महीने में 4.50 लाख लोगों को नौकरी दिया है. प्रदेश में आज कानून -व्यवस्था चौपट हो चुकी है. हम लोग प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिये काम करेंगे.इसकी योजना हमने तैयार कर ली है.कुछ लोग प्रदेश को लूटने में लगे हैं. हम अपने कार्यकर्ताओं एवं अपने नेताओं से मिलने आये हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता दरबार में भी समस्या का समाधान नहीं होता है. क्या दो घंटे में सीएम समस्या का समाधान कर लेंगे.जनता के पैसे को संवाद यात्रा के नाम पर लूटने का प्रयास किया जा रहा है. नीतीश कुमार की पार्टी केंद्र सरकार में शामिल है. लेकिन वह सूबे के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को भूल गये हैं.केंद्र सरकार ने बाढ़ राहत के लिए भी पैसे नहीं दिये हैं.
इस तरह का ऐलान करने वाले तेजस्वी देश के पहले नेता नहीं हैं. उनसे पहले इस तरह की योजना लाकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बैक टू बैक दो बार सत्ता पर अपना कब्जा जमा चुके हैं.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि लालू के लाल केजरीवाल की राह चल रहे हैं तो यह कहीं से गलत नहीं होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-