हैदराबाद. हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इस बीच भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज भी कर दिया.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संध्या संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन आए थे. इस बात की खबर लगते ही थिएटर के बाहर आरटीसी एक्स रोड पर हजारों फैंस की भीड़ एकत्र हो गई, जो अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते थे. इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई,धक्का-मुक्की के कारण कई लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे. देखते ही देखते अफरातफरी मच गई. स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया.
भीड़ कम होने के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती किया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद एक महिला को मृत घोषित कर दिया. हालांकि मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों की माने तो स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन समय पर नहीं पहुंचे थे. जिसके चलते फैंस की भीड़ और बढ़ती चली गई. अल्लू के कार्यक्रम के आखिरी में जब संध्या थिएटर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए.
500 करोड़ रुपए के बजट में बनी है पुष्पा-2
पुष्पा-2 बनने में 500 करोड़ रुपए क ा खर्च आया है. यह फिल्म आज रिलीज हुई. सेंसर सर्टिफिकेट में कहा गया है कि फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड है. फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा का रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट था. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज हुई है. ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हुई है. पुष्पा 2 के मेकर्स ने क्लाइमैक्स अलग-अलग शूट किए हैं ताकि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉयलर लीक न हो. शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं दी गई थी. साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-