देश के बड़े प्राइवेट बैंक के आफिसाों में जीएसटी ने मारा छापा, मचा हड़कम्प..!

देश के बड़े प्राइवेट बैंक के आफिसाों में जीएसटी ने मारा छापा

प्रेषित समय :16:16:21 PM / Thu, Dec 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. देश के प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक के तीन कार्यालयों में मुंबई में जीएसटी अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया है. इस छापेमारी से बैंक में हड़कंप मच गया. फिलहालए जीएसटी अधिकारियों द्वारा यह तलाशी अभियान जारी है.

छापेमारी को लेकर बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि जीएसटी अधिकारियों ने बैंक के तीन कार्यालयों की तलाशी शुरू की. कार्यवाही जारी है और बैंक अनुरोध के अनुसार डेटा प्रदान करने में पूरा सहयोग कर रहा है. जीएसटी अधिकारियों की ओर से आईसीआईसीआई बैंक के आफिसों  में ये तलाशी अभियान महाराष्ट्र जीएसटी अधिनियमए 2017 की धारा 67 (1) व (1) के तहत चलाया है. वहीं जीएसटी के इस रेड के बाद इसका असर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों पर देखने को मिल सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-