पटना। बिहार में 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन उग्र हो गया है। इस प्रदर्शन में शामिल चर्चित शिक्षक खान सर को पुलिस ने हिरासत में लिया। खान सर पटना में BPSC उम्मीदवारों के साथ मिलकर ‘नॉर्मलाइजेशन’ प्रक्रिया के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
बीपीएससी के नियमों में बदलाव को लेकर पटना स्थित बीपीएससी दफ्तर के बाहर सैकड़ों छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार को पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया और उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेज दिया। यहां खान सर छात्रों से मिलने पहुंचे और उनका समर्थन करते हुए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हम तब तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक आयोग अपना फैसला नहीं बदलता।"
शाम को प्रदर्शन में शामिल होने के बाद पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया। जैसे ही खबर फैली, बड़ी संख्या में छात्र थाने के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लगे और खान सर की रिहाई की मांग की। छात्रों के दबाव के चलते पुलिस ने देर रात खान सर को रिहा कर दिया।
हिरासत में लिए जाने से पहले खान सर ने मीडिया से कहा कि 13 दिसंबर को परीक्षा है, और छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "नॉर्मलाइजेशन एक घटिया प्रणाली है, जो गणित के लिए उपयुक्त हो सकती है लेकिन सामान्य अध्ययन (GS) जैसे विषयों के लिए नहीं। हम चाहते हैं कि आयोग आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर यह स्पष्ट करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं किया जाएगा।" प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के कारण हजारों उम्मीदवार प्रभावित हो रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि बीपीएससी स्पष्ट जवाब देने के बजाय गोलमोल बातें कर रहा है। छात्रों और शिक्षकों का यह विरोध सरकार और आयोग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी न होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।