सान्या मल्होत्रा-सुनिधि चौहान की धमाकेदार जुगलबंदी, दिखाए शानदार मूव्स

सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान की धमाकेदार जुगलबंदी, दिखाए शानदार मूव्स

प्रेषित समय :10:21:06 AM / Sat, Dec 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिंगर सुनिधि चौहान और एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का नया म्यूजिक वीडियो ‘आंख’ रिलीज हो चुका है और यह इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने में दोनों का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है। यह पहली बार है जब दोनों ने साथ काम किया है, लेकिन उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री को देखकर ऐसा लगता है जैसे वे सालों से एक-दूसरे के साथ काम कर रही हों।

गाने में सुनिधि चौहान और सान्या मल्होत्रा दोनों ही बेहतरीन डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। 41 साल की सुनिधि अपनी उम्दा आवाज के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं और अपनी 10 साल छोटी सान्या को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वहीं, 32 साल की सान्या भी अपने ग्लैमरस लुक और स्टाइलिश मूव्स से दिल जीत रही हैं।

गाने की रिलीज के साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा, "इंतजार करने के लिए धन्यवाद। गाना आ चुका है।" यूट्यूब पर फैंस इस कोलाबोरेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, “सुनिधि और सान्या की जोड़ी = गूजबंप्स।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या कुछ ऐसा है जो सुनिधि चौहान नहीं कर सकतीं? वह वाकई एक क्वीन हैं।”

सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘मिसेज’ का हाल ही में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रीमियर हुआ, जहां दर्शकों ने इसे खूब सराहा और स्टैंडिंग ओवेशन दिया। यह फिल्म चर्चित मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है। वहीं, सुनिधि चौहान हाल ही में श्रेया घोषाल के साथ मिलकर ‘छैला’ नामक गाना लेकर आई थीं, जो 14 अक्टूबर को रिलीज हुआ और खूब पसंद किया गया। 'आंख' में सान्या और सुनिधि की शानदार परफॉर्मेंस ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस धमाकेदार म्यूजिक वीडियो को अभी तक नहीं देखा है, तो यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए!