हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, निजी बस खाई में गिरी, चालक सहित कई लोगों की मौत की आशंका

हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, निजी बस खाई में गिरी

प्रेषित समय :13:34:44 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शिमला. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से बस चालक सहित कई लोगों की मौत की आशंका है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. हादसे में चालक की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस (एनपीटी) करसोग के आनी जा रही थी. इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे श्वाड-निगान सड़क पर बस शकेलड़ के समीप गहरी खाई में गिर गई.  हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई .

हादसा इतना भयानक था कि बस के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 25 लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है.  हादसे के बाद स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने कहा कि बस चालक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. हमारी टीम मौके पर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-