बेलगावी में आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज, विधायकों सहित कई घायल

बेलगावी में आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन

प्रेषित समय :18:45:08 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरु. कर्नाटक के बेलगावी में मंगलवार 10 दिसम्बर को आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ. लिंगायत पंचमसाली समुदाय के लोगों का आरक्षण की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन के दौरान पुलिस बलों ने लाठीचार्ज किया. इस झड़प में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. पंचमसाली समुदाय के लोग धार्मिक गुरु बसवजय मृत्युंजय स्वामी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे थे. राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र बेलगावी में सोमवार से शुरू है.

कर्नाटक विधानसभा सत्र शुरू होने के पहले ही लिंगायत पंचमसाली समुदाय के संगठनों ने विधानसभा की घेराबंदी की चेतावनी दी थी. प्रदर्शनकारियों ने सरकार का रवैया स्पष्ट नहीं होने के बाद विधानसभा घेराव शुरू कर दिया. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने घेराबंदी के लिए विधानसभा की ओर बढ़ना शुरू किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

कई लोग हुए घायल

इस लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद के वीडियो में सड़क पर फटे हुए जूते बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस, प्रदर्शनकारियों से बहस करती दिख रही. एक वीडियो में प्रदर्शनकारी के सिर से खून बहता और कपड़ों पर खून के धब्बे दिख रहे. लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने तमाम लोगों को हिरासत में ले लिया.

कई विधायक हिरासत में लिए गए

पुलिस ने एहतियातन मृत्युंजय स्वामी, काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों के अलावा बीजेपी के कई विधायकों को हिरासत में ले लिया है. इस झड़प में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी वाहनों और विधायकों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-