नई दिल्ली. लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जो फुटबॉल की दुनिया के दो सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाते हैं, इस बार फीफप्रो द्वारा घोषित वर्ष की पुरुष विश्व एकादश में जगह बनाने में असफल रहे।
मेसी, जो इस समय एमएलएस में इंटर मियामी के लिए खेल रहे हैं, और रोनाल्डो, जो सऊदी प्रो लीग में अल-नासर के लिए खेलते हैं, इस साल के मतदान में चयनित 26 खिलाड़ियों की सूची में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो यूरोपीय क्लब से नहीं जुड़े हैं।
यह 2006 के बाद पहली बार है जब मेसी को इस सूची में जगह नहीं मिली। मेसी ने 17 बार इस टीम में चयनित होकर रिकॉर्ड बनाया है। वहीं, रोनाल्डो को 15 बार इस टीम में चुना गया, लेकिन उनका आखिरी चयन 2021 में हुआ था। यह बदलाव मेसी और रोनाल्डो के लिए एक बड़ी निराशा के रूप में आया, जिनका फुटबॉल करियर लगातार उचाइयों पर रहा है।