सेंट किट्स. वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज की ओर से इस मैच में ब्रैंडन किंग ने शानदार पारी खेली. ब्रैंडन किंग ने 76 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी जेडन सील्स ने 9 ओवर एक मेडेन में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरी बांग्लादेश की टीम गेंदबाजी में फिर एक बार कुछ कमाल नहीं कर सकी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 3 विकेट नुकसान पर 230 रन बनाए. मेहमान टीम की ओर से महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों में 62 रन बनाए.इस दौरान महमूदुल्लाह ने 2 चौके और 4 छक्का लगाया. इसके अलावा तनजीद हसन 46 रन, सौम्या सरकार 2 रन, अफ़ीफ़ हुसैन 24 रन, लिटन दास 4 रन, तंज़ीम हसन साकिब 45 रन और जकर अली ने 3 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेडन सील्स ने सबसे ज्यादा 9 ओवर में 1 मेडेन ओवर और 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि गुडाकेश मोती को 2 विकेट, मार्क्विनो मिंडले को 1 विकेट, रोमारियो शेफर्ड 1 विकेट, जस्टिन ग्रीव्स 1 विकेट और रोस्टन चेस को एक विकेट मिला.
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज की टीम ने 36.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया. मेजबान टीम की ओर से ब्रैंडन किंग ने 76 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन ठोके. जबकि एविन लुईस ने 62 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद सेसे 49 रन बनाए. इसके अलावा कीसी कार्टी 45 रन, जस्टिन ग्रीव्स 41 रन बनाए। जबकि शाई होप 17 रन और शेरफेन रदरफोर्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं बांग्लादेश की ओर से नाहिद राणा, रिशाद हुसैन और अफ़ीफ़ हुसैन तीनों गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला.