पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया

पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 11 रन से हराया

प्रेषित समय :10:38:10 AM / Wed, Dec 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पाकिस्तान और अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने डेविड मिलर और जॉर्ज लिंडे की तूफानी पारी के दम पर 9 विकेट पर 183 रन का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान अकेले लड़ाई लड़ी लेकिन पूरी 8 विकेट पर 172 रन ही बने और मैच 11 रन से साउथ अफ्रीका ने जीता.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची पाकिस्तान की शुरुआत हार से हुई. टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और  मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की लेकिन बाबर ने 4 बॉल खेला और बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए. सईम अयूब ने 15 बॉल पर तेज 31 रन की पारी खेली लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे. यहां से दबाव पाकिस्तान पर बना और रन बनाने के लिए रिजवान छटपटाते रहे.

रिजवान ने 50 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर हाथ खेलते हुए अगली 12 बॉल पर 24 रन बनाए लेकिन 74 रन पर वो भी चलते बने. 5 चौके और 3 छक्के की यह पारी पाकिस्तान के लिए काफी नहीं थी उस पर निचले क्रम को साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने टिकने का मौका नहीं दिया. 8 विकेट पर पाकिस्तान 172 रन तक ही पहुंच पाया.

लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे पूर्व कप्तान बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए. 4 बॉल का सामना करने के बाद उन्होंने घुटने टेक दिए. दूसरी तरफ कप्तान मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी टीम के हार की वजह बनीं. पावरप्ले में 19 बॉल खेलने के बाद उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए. ओपनर अगर टी20 क्रिकेट में ऐसे कछुए की चाल से बल्लेबाजी करे तो लक्ष्य का पीछा करना नामुमकिन हो जाता है.

यह मैच पूरी तरह से जॉर्ड लिंडे का रहा. बल्लेबाजी में कमाल करते हुए पहले महज 24 बॉल पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रन ठोके और फिर 4 विकेट भी चटकाए.  4 ओवर में इस गेंदबाज ने महज 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से जॉर्ज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. डेविड मिलर ने इस मैच में 8 छक्के और 4 चौके की मदद से 40 बॉल पर 82 रन की तूफानी पारी खेली.