नई दिल्ली. भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर डी गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की 13वीं बाजी में जीत के बेहद करीब पहुंच गए थे। सफेद मोहरों से खेलते हुए गुकेश ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन पर दबाव बना लिया था। लेकिन लिरेन ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए बाजी को ड्रॉ करा लिया। 69 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हुए, जिससे 13 बाजियों के बाद स्कोर 6.5-6.5 की बराबरी पर बना हुआ है।
सिंगापुर में चल रही वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। 14वीं और अंतिम बाजी इस प्रतिष्ठित खिताब का विजेता तय करेगी। डिंग लिरेन इस बाजी में सफेद मोहरों से खेलेंगे, जिससे उन्हें थोड़ी बढ़त मिल सकती है। यदि यह बाजी भी ड्रॉ होती है, तो चैंपियन का फैसला टाइब्रेकर के जरिए किया जाएगा।
अगर 18 वर्षीय डी गुकेश अंतिम बाजी जीतने में कामयाब रहते हैं, तो वह शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लेंगे। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के बीच उम्र का अंतर लगभग दोगुना है।
अब तक की चैंपियनशिप का सफर, अब तक खेले गए मुकाबलों में:
पहली बाजी: डिंग लिरेन ने जीती।
तीसरी बाजी: गुकेश ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की।
अगली सात बाजियां: ड्रॉ रहीं।
11वीं बाजी: गुकेश ने जीतकर 6-5 की बढ़त बनाई।
12वीं बाजी: डिंग लिरेन ने वापसी कर बराबरी कर ली।
13वीं बाजी: ड्रॉ रही।
32 वर्षीय डिंग लिरेन के पास अनुभव का फायदा है, जबकि गुकेश की युवा ऊर्जा उन्हें खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बनाती है। अंतिम बाजी में जो भी खिलाड़ी जीतेगा, वह विश्व चैंपियन बन जाएगा। इस रोमांचक फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।