पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित चावरा विद्यापीठ स्कूल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर राधे-राधे बोलने पर एक छात्र को टीचर हबीबी शाह खान ने चांटे मारते हुए कहा कि अभी निकालता हूं तेरा राधे राधे. छात्र के साथ की गई मारपीट की शिकायत परिजनों ने कलेक्टर व एसपी से की है.
छात्र के परिजनों ने एसपी व कलेक्टर को की गई शिकायत में बताया कि नरसिंहपुर के चावरा विद्यापीठ स्कूल में दस दिसम्बर की सुबह बस पहुंची तो टीचर हबीब शाह खान ने छात्र को जल्द बस से उतरने के लिए कहा, जिसपर छात्र ने शिक्षक से राधे-राधे कह दिया. जिससे गुस्साए शिक्षक ने छात्र को थप्पड़े मारते हुए कहा कि अभी निकालता हूं तेरा राधे-राधे. शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने छात्र ने परीक्षा पूरी की और घर आकर परिजनों को जानकारी दी.
छात्र के परिजनों ने दूसरे दिन स्कूल जाकर आफिस में मौखिक रुप से घटना की शिकायत करते हुए टीचर पर आरोप लगाए. उन्होने शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से न तो कई संतोषजनक जबाव आया और न ही कोई कार्यवाही की. इसके बाद परिजनों ने जिला प्रशासन व पुलिस से लिखित शिकायत देते हुए टीचर पर आरोप लगाए है.
परिजनों का कहना था कि 10 दिसंबर को बेटे का पेपर था. वह सुबह बस से स्कूल गया, उतरते वक्त बस के अंदर बच्चों की लाइन लगी रही, इस दौरान एक बच्चे ने धक्का दिया तो उनका बेटा नीचे उतर आया, इस दौरान हबीबी शाह खान सर आ गए, जिन्होने राधे-राधे बोलने पर मारपीट कर दी. खबर है कि स्कूल के प्राचार्य ने बच्चे के अभिभावक को बुलाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-