चलती ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, जनरल डिब्बे में स्कार्फ के सहारे लटकी मिली लाश

ट्रेन में युवक ने लगाई फांसी, जनरल डिब्बे में टकी मिली लाश

प्रेषित समय :17:25:28 PM / Thu, Dec 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. हसदेव एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर नागपुर के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रायपुर में जनरल डिब्बे में स्कार्फ के सहारे युवक की लटकती लाश मिली है. इस मामले में जीआरपी ने युवक की लाश को मॉर्चुरी भिजवा दिया है और परिजनों को सूचना दी है.

रायपुर जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि, पुलिस को करीब सवा 5 बजे सूचना मिली कि, रायपुर से कोरबा जाने वाली हसदेव एक्सप्रेस में एक युवक की लाश फंदे से लटकी हुई है. युवक की पहचान यश रोशन ननहेत निवासी नागपुर के तौर पर हुई है. शुरुआती जांच पड़ताल के मुताबिक, युवक ने स्कार्फ का फंदा बनाया. फिर दो सीटों के बीच की खाली जगह पर झूल गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी पुष्टि

बताया जा रहा कि, युवक प्राइवेट नौकरी करता था. उसके मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है. जीआरपी पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी है. इस मामले में अब परिजनों से पूछताछ के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी. फिलहाल, युवक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आत्महत्या की भी पुष्टि होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-