मेरी चुप्पी मेरा जवाब : नीति टेलर ने शादी के 4 साल बाद हटाया पति का सरनेम

मेरी चुप्पी मेरा जवाब : नीति टेलर ने शादी के 4 साल बाद हटाया पति का सरनेम

प्रेषित समय :11:52:46 AM / Sat, Dec 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मनोरंजन इंडस्ट्री में हाल के दिनों में कई कपल्स के अलग होने की खबरें सुर्खियों में रही हैं। इनमें से एक था ‘पांड्या स्टोर’ फेम अक्षय खरोडिया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने तलाक का ऐलान किया। इस बीच, नीति टेलर के नाम के आगे से पति का सरनेम हटाने के बाद उनके तलाक की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हालांकि, अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नीति टेलर ने हाल ही में इस बारे में बात करते हुए थोड़ी इमोशनल भी हो गईं। शादी के चार साल बाद उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में भी खुलकर बात की। नीति टेलर ने मीडिया से बातचीत करते हुए तलाक की अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जब आप इन बातों पर रिएक्ट नहीं करते हैं, तो वही आपका जवाब होता है।" एक्ट्रेस ने आगे कहा, "अगर कुछ हो ही नहीं रहा था, तो मुझे उन बातों पर क्यों रिएक्ट करना चाहिए। जब कुछ गलत नहीं है, तो सफाई देने की क्या जरूरत?"

नीति ने आगे कहा, "मैं और परीक्षित एक साथ हैं। जब तलाक की अफवाहें आई थीं, तो मुझे थोड़ा परेशान हुआ था। लेकिन फिर मैंने सोचा कि मीडिया में तो ऐसी बातें बनती रहती हैं। मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हूं। मैं और परीक्षित अलग नहीं हो रहे हैं।" नीति ने स्पष्ट किया कि अफवाहों का कोई आधार नहीं है और उनका रिश्ता मजबूत है।