MP: जबलपुर में होटल शॉन एलिजे में वर-माला के वक्त ही स्टेज में लगी भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन ने कूदकर बचाई अपनी जान, मची चीख पुकार

जबलपुर में होटल शॉन एलिजे में वर-माला के वक्त ही स्टेज में लगी भीषण आग

प्रेषित समय :14:08:39 PM / Mon, Dec 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में तिलवारा रोड स्थित होटल शॉन एलिजे में एक शादी समारोह में वर-वधु के लिए बनाए गए स्टेज में उस वक्त आग लग गई. जब वरमाला होने वाली थी. स्टेज में लगी आग देख दूल्हा-दुल्हन ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं मेहमानों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. कुछ लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग भीषण रुप धारण कर चुकी थी.

सूत्रों के अनुसार होटल शॉन एलिजे में चाचढ़ परिवार का शादी समारोह चल रहा था. स्टेज के पास ही सेल्फी पॉइंट बनाया गया था. वरमाला के दौरान जैसे ही स्मोक फायर किया गया तभी अचानक आग लग गई. स्टेज पर आग लगते देख दूल्हा-दुल्हन ने कूदकर अपनी जान बचाई वहीं मेहमानों व परिजनों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई. स्टेज पर लगी आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया, इस दौरान कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी.

हालांकि वक्त रहते आग पर कुछ देर बाद काबू पा लिया गया. घटना के बाद शादी समारोह में कुछ पल के लिए सन्नाटा छा गया था. हालांकि इस मामले में होटल प्रबंधन का कहना था कि चंद सेकेंड के लिए आग लगी थी. जिसे की मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बुझा लिया था. किसी भी तरह की जानहानि नहीं हुई है. जिसके कारण पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी. वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि होटल शॉन एलिजे में आग लगने की खबर मिली थी लेकिन परिवार व होटल प्रबंधन ने कोई सूचना नहीं दी है. हालांकि आगजनी की खबर के बाद पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी लेकिन आग उससे पहले ही बुझा ली गई थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-