गुजरात: भावनगर में बस-डंपर की टक्कर में 6 की मौत, 20 गंभीर, डंपर से टकराई 50 यात्रियों से भरी बस

गुजरात: भावनगर में बस-डंपर की टक्कर में 6 की मौत, 20 गंभीर

प्रेषित समय :14:46:52 PM / Tue, Dec 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भावनगर. गुजरात के भावनगर में मंगलवार 17 दिसम्बर की सुबह एक बस और डंपर में टक्कर हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह करीब छह बजे त्रपज गांव के पास हुआ, जब बस भावनगर होते हुए सूरत से राजुला की ओर जा रही थी.

इसी दौरान भावनगर में त्रापज के पास बस सड़क किनारे खड़े डंपर के पीछे टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बस में आगे बैठे लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों का भावनगर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में 3 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.

सड़क किनारे खड़ा था डंपर

बस के ड्राइवर वल्लभभाई सोंडभाई मकवाना ने बताया- हमारी बस सूरत से राजुला आ रही थी. पूरी बस यात्रियों से भरी हुई थी. इसी दौरान त्रापज के पास सड़क के किनारे एक डंपर खड़ा था. लेकिन उसके चारों ओर पत्थर या उसके खड़े होने के कोई सिग्नल नहीं था. इसलिए मेरा ध्यान उस पर नहीं गया. जैसे ही बस डंपर के नजदीक पहुंची तो मैंने बस रोकने की कोशिश की, लेकिन ये हादसा हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-