नई दिल्ली. पाकिस्तान ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सलमान आगा के ऑलराउंड प्रदर्शन और सैम अयूब के शानदार शतक ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान ने 240 रनों का लक्ष्य तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 239 रन ही बना सकी। टोनी डि जोर्जी (33) और रियान रिकेलटन (36) ने पावरप्ले में टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन जोड़े। हालांकि, सलमान आगा की शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका के मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने टोनी, रिकेलटन, वान डर डुसेन (8), और ट्रिस्टन स्टब्स (1) को आउट कर दबाव बनाया।
हेनरिक क्लासेन ने अकेले संघर्ष करते हुए 97 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। कप्तान एडेन मार्करम ने 35 रन बनाए, जबकि निचले क्रम में कगिसो रबाडा (11) और ओटनील बार्टमैन (10*) कुछ रन जोड़ सके। पाकिस्तान की ओर से सलमान ने चार विकेट लिए, जबकि अबरार अहमद को दो और सैम अयूब व शाहीन अफरीदी को एक-एक विकेट मिला।
240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 20 ओवर के भीतर अपने चार विकेट मात्र 60 रन पर गंवा दिए। सलमान आगा और सैम अयूब ने 141 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। सैम ने 119 गेंदों में 109 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। सलमान आगा ने नाबाद 82 रन (90 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने एडेन मार्करम की गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद अपनी पारी को संभलकर खेला और टीम को संकट से उबारा।
पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (23), मोहम्मद रिजवान (1), और कामरान गुलाम (4) खास योगदान नहीं दे सके। नसीम शाह ने 9 रन बनाकर नाबाद रहते हुए सलमान का साथ दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और ओटनील बार्टमैन ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।