'डकैत' में मृणाल ठाकुर की एंट्री, श्रुति हासन को किया रिप्लेस


प्रेषित समय :09:34:17 AM / Wed, Dec 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी नई फिल्म 'डकैत' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया, जिसमें मृणाल दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्होंने श्रुति हासन को रिप्लेस किया है। फिल्म में मृणाल के साथ साउथ के सुपरस्टार अदिवि शेष लीड रोल में नजर आएंगे।

पोस्टर में मृणाल का इंटेंस लुक दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। वह हाथ में पिस्टल थामे कार में बैठी दिखाई दे रही हैं, जबकि अदिवि शेष के चेहरे पर चोट के निशान फिल्म की एक्शन-थ्रिलर थीम को जाहिर कर रहे हैं। पोस्टर से साफ है कि यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर होगी।

फिल्म का निर्देशन शनिल देव ने किया है और इसे सुप्रिया यारलागड्डा ने प्रोड्यूस किया है। मृणाल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "हाँ छोड़ दिया.. पर सच्चे दिल से प्यार किया।" उनके इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

दर्शकों को मृणाल और अदिवि की नई जोड़ी बेहद पसंद आ रही है। फैंस फिल्म के एक्शन और रोमांच को लेकर उत्साहित हैं और इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म न केवल तेलुगू दर्शकों बल्कि हिंदी सिनेमा के प्रशंसकों के लिए भी खास होने वाली है।