नई दिल्ली. बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 27 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. शमीम हुसैन की 17 गेंद में नाबाद 35 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 129 रन बनाए. मेहदी हसन मिराज ने भी 26 रन का योगदान दिया.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. शमीम ने बांग्लादेश के लिए 35 रन की पारी खेली. स्पिनर गुडाकेश मोती ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. बांग्लादेश की पारी के दौरान दो बार बारिश ने खलल डाला लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तास्किन (16 रन पर तीन विकेट), रिषाद हुसैन (12 रन पर दो विकेट), मेहदी हसन (20 रन पर दो विकेट) और तंजीम हसन शाकिब (22 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. रोस्टन चेस 32 रन बनाकर मेजबान टीम के शीर्ष स्कोरर रहे.
आखिरी और तीसरा टी20 मैच 20 दिसंबर को खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी. दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता था. वहीं, वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया था.