अगर आप नौकरी करते हैं तो आपने पूरे साल के दौरान छंटनी की खबरें जरूर सुनी होंगी. इसे सुनकर आपको अपनी गर्दन पर भी कई बार छंटनी वाली तलवार लटकती हुई महसूस हुई होगी. साल 2024 में गूगल से लेकर टेस्ला और सिस्को तक ने कर्मचारियों की छंटनी की. इस लहर में सेल्सफोर्स कंपनी भी शामिल थी. सेल्सफोर्स एक क्लाउड सॉफ्टवेयर कंपनी है, जिसने साल 2023-24 के दौरान करीब 7000 कर्मचारियों की छंटनी की है.
इतने बडे स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब कंपनी के सीईओ मार्क बेनीऑफ ने 2000 लोगों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं. कंपनी ने लोगों से AI प्रोडक्ट लाइन के लिए आवेदन मंगाए हैं. क्लाउड सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी ने सैन फ्रांसिस्को में आयोजित कंपनी के एक कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया था कि वह जल्द ही हायरिंग शुरू करेगा. पदों के बारे में नोटिफिकेशन निकालने के साथ ही कंपनी को इन 2,000 पदों के लिए पहले ही 9,000 रेफरल मिल चुके हैं.
कंपनी में यह भर्ती दो साल बाद आया है. इन दो साल के दौरान कंपनी ने आर्थिक चुनौतियों के मद्देनजर 7,000 से अधिक कर्मचारियों को हटाया था. 31 जनवरी 2024 तक, कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 72,682 थी, जो दो साल पहले की तुलना में 1% की कमी दिखाती है.
फरवरी 2025 में सेल्सफोर्स की दूसरी पीढ़ी की एजेंटफोर्स तकनीक लॉन्च होने वाली है और इस फ्रेश हायरिंग को इसी से जोडकर देखा जा रहा है. ये एजेंटफोर्स एक AI सॉफ्टवेयर है, जो सवालों के जवाब देने का काम करेगा.