महाराष्ट्र: 40 यात्रियों से भरी बस पलटने से 5 की मौत, यह है हादसे का कारण

महाराष्ट्र: 40 यात्रियों से भरी बस पलटने से 5 की मौत

प्रेषित समय :13:55:56 PM / Fri, Dec 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी बस अचानक से पलट गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं 13-14 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा पुणे के तम्हानी घाट के पास हुआ है. खतरनाक मोड़ पर बस अचानक से खड्डे में गिर गई, जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की तस्वीरें भी चौंकाने वाली हैं.

खबरों की मानें तो यह हादसा आज यानी शुक्रवार की सुबह 8 बजे का है. बस चाकन से महाड जा रही थी. बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे. सभी किसी शादी में शिरकत करने जा रहे थे. तभी बस का कंट्रोल हो गया और बस एक तरफ झुक गई.

तम्हानी घाट पर हुआ हादसा

सूत्रों के अनुसार पुणे की तम्हानी घाट के पास एक खतरनाक मोड़ है. इसी मोड़ पर एक खड्डा है. मोड़ पर पहुंचते ही बस खड्डे में गिरी और बेकाबू होकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में 5 यात्रियों की जान चली गई. वहीं 13-14 लोग बुरी तरह से घायल हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में ले लिया है. मृतकों को जल्द ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-