Gujarat: अहमदाबाद में ब्लास्ट से मचा हड़कंप, पार्सल खोलते ही हुआ जोरदार धमाका, 2 गंभीर

Gujarat: अहमदाबाद में ब्लास्ट से मचा हड़कंप

प्रेषित समय :15:14:25 PM / Sat, Dec 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती इलाके में एक जोरदार ब्लास्ट देखने को मिला है. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. शुरुआती जांच की मानें तो यह कोई साधारण विस्फोट नहीं था बल्कि एक IED ब्लास्ट हो सकता है. इस ब्लास्ट का मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना हो सकता है. ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

दरअसल यह ब्लास्ट एक पार्सल के जरिए किया गया है. साबरमती इलाके में शिवम प्लाजा के पास रहने वाली एक फैमिली को कोई पार्सल मिला. पार्सल जैसे ही खोला गया उसमें एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची

पार्सल में क्या था और यह धमाका कैसे हुआ? इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. ब्लास्ट के फौरन बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ब्लास्ट के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी समेत एफएसएल की टीम भी मौके पर मौजूद है. FSL की टीम ब्लास्ट की वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी है. मगर मामले में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है.

पार्सल में लगी थी आईडी- पुलिस

पुलिस का कहना है कि यह ब्लास्ट जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने के लिए किया गया है. हालांकि ब्लास्ट क्यों और कैसे किया गया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि पार्सल पर कोई आईडी लगी थी और उसमें कोई विस्फोटक पदार्थ मौजूद था. ऐसे में पार्सल खोलते ही जोरदार ब्लास्ट हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-