OMG : पंकज उधास का अजीब फैन, दो साल तक सुनता रहा एक ही गाना, पड़ोसी तक हो गए थे परेशान

OMG : पंकज उधास का अजीब फैन, दो साल तक सुनता रहा एक ही गाना, पड़ोसी तक हो गए थे परेशान

प्रेषित समय :13:46:57 PM / Sun, Dec 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. पंकज उधास के गानों को कौन पंसद नहीं करता है. एक समय था,जब पंकज का जलवा था. उनके गाए गानों का जलवा तो आज भी कायम है, लेकिन नए गायकों की चर्चा अधिक होती है. पंकज उधास कई बार अपने एक जबरे फैन का जिक्र करते थे. आज हम आपको उनके सबसे अनूठे और रिकॉर्ड हासिल कर चुके एक फैन के बारे में बताने जा रहे हैं.

खुद पंकज उधास ने अपने एक फैन का चौंकाने वाला किस्सा शेयर कर बताया था कि जालंधर में एक दुकानदार सुबह से लेकर शाम तक, मेरा एक ही गाना बजाता रहता था. इसके साथ ही वह यह भी नोट करता था कि दिनभर उसकी दुकान पर गाना कितनी बार बजा. करीब दो साल तक यह सिलसिला चलता रहा.

परेशान लोगों ने की थी मेयर से शिकायत

एक ही गाना सुन-सुनकर आस पास के लोग भी परेशान हो गए. उन्होंने इसकी शिकायत जालंधर के मेयर से की. जालंधर के मेयर ने जब दुकानदार से बातचीत की तो उसने बताया कि यह गाना तब ही बंद होगा, जब पंकज उधास यहां आकर खुद इसे बंद करेंगे. मेयर ने पंकज उधास को फोन कर इसकी जानकारी दी.

पंकज उधास ने भी अपने इस जबरे फैन को दुखी नहीं किया और मुंबई से जालंधर पहुंच गए. शख्स की दुकान तक गए और अपने हाथ से उसे टेप को बंद किया. पंकज उदास ने बताया कि उस शख्स का नाम अरुण खुराना था. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पंकज उधास ने लिखा था कि एक ही गाने को 35 हजार से अधिक बार सुनने के बाद अरुण खुराना का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

कौन सा था वो गाना?

पंकज उधास ने बताया कि वह गाना ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार था. जब भी कोई मजेदार किस्सा शेयर करना होता है तो पंकज उधास अरुण खुराना का जिक्र करना नहीं भूलते. अरुण खुराना की दीवानगी देखकर कोई लोगों ने हैरानी जताई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-