धनु राशि:- कारोबार से जुड़े लोगों को आज अच्छे लाभ का योग है. अच्छे समय के बावजूद अपनी सेहत का ध्यान रखें. आज आप को किसी से धोका प्राप्त होगा. आर्थिक नुकसान होगा, पराक्रम में वृद्धि के साथ शुरू होगा यह आज का दिन, जिस भी कार्य में आपके पराक्रम के बल पर सफलता मिलनी होगी, वह आज के दिन में अवश्य मिलेगी. आज के दिन अकस्मात् किसी से धोखा खा सकते हैं, लेन-देन की मामलों में भी सतर्कता जरूरी है. दिन के अन्त में कुछ सुकून प्राप्त होगा, मन पर दबाव कम रहेगा.
स्वास्थ्य:- शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम लेकिन मानसिक चिन्ताऐं बनी रहेंगी.
व्यवसाय:- व्यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर होगी.
लव:- आज आप प्रेम की तलाश में रहोगो लेकिन सफलता हासिल नही होगी.
शिक्षा:- पढ़ाई करते समय मन को शांत रखने की कोशिश करें क्योंकि तनाव, क्लेश एवं अशांति के योग हैं.
उपाय:- उन्नति एवं लाभ के लिए आज के दिन शनिदेव की उपासना कर कड़वे तेल का दीया जलाऐं.
क्या न करें:- नए कार्य में हाथ न डालें. स्वास्थ्य बहुत परेशान कर सकता है.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-