नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी ने जहां पर्यटकों को आकर्षित किया है, वहीं यह गंभीर समस्याएं भी लेकर आई है। राज्य के शिमला, मनाली और अन्य इलाकों में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। बर्फबारी के कारण हुए सड़क हादसों में चार लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए हैं।
राज्य में 223 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। इनमें कुल्लू और लेह को जोड़ने वाली सड़कें तथा खाब संगम से ग्रामफू तक के मार्ग शामिल हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अटल टनल के पास फंसे सैकड़ों पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यहां पर अटल टनल को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे एडवाइजरी का पालन करें और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में वाहन चलाने से बचें।
शिमला और मनाली में बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। शिमला में होटलों की बुकिंग 70% तक पहुंच गई है, और बर्फबारी के चलते 30% अतिरिक्त बुकिंग दर्ज की गई है। हालांकि, फिसलन भरी सड़कों और बिजली कटौती जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।
बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 268 मशीनों को तैनात किया है। ऊपरी शिमला के इलाकों में केवल 4x4 वाहनों को अनुमति दी गई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। पर्यटकों और स्थानीय लोगों को प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, खदराला में 24 सेमी बर्फबारी हुई. इसके बाद सांगला में 16.5 सेमी, शिल्लारू में 15.3 सेमी, चौपाल और जुब्बल में 15-15 सेमी, कल्पा में 14 सेमी, निचार में 10 सेमी, शिमला में 7 सेमी, पूह में 6 सेमी और जोत में 5 सेमी तक बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों तथा विशेषकर शिमला में कुछ स्थानों पर शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है तथा शनिवार को बारिश की संभावना अधिकतम होगी. मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार तक घने कोहरा छाए रहने की संभावना के चलते ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. लाहौल एवं स्पीति जिले का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-