भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 115 रन से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 115 रन से हराया

प्रेषित समय :11:07:03 AM / Wed, Dec 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हरा दिया. इस तरह भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. हरलीन देओल (115) के शानदार शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में 115 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की. भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जिसे वेस्टइंडीज चेज नहीं कर सकी.

स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए. मंधाना ने प्रतिका के साथ भारत को लगातार दूसरे मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत दिलायी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई हरलीन ने 103 गेंद की पारी में 16 चौके जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रतिका रावल (76) के साथ 75 गेंद में 62, तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) के साथ 41 गेंद में 43 और चौथे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (52) के साथ 71 गेंद में 116 रन की साझेदारी की.

हरलीन देओल ने शमीलिया कॉनेल की गेंद पर चौका लगाकर 98 गेंद में अपना पहला शतक पूरा किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर एफी फ्लेचर के खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गयी। 

वेस्टइंडीज की टीम 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 243 रन पर ही ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 109 गेंदों में 106 रन बनाए. इसके अलावा कोई खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं पार सका. नतीजा यह हुआ कि वेस्टइंडीज की टीम स्कोर को चेज नहीं कर सकी. भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा, तितास साधु और प्रतिका रावल ने भी 2 विकेट लिए.