Jio लेकर आया ₹601 का अनलिम‍िटेड 5G ग‍िफ्ट वाउचर

Jio लेकर आया ₹601 का अनलिम‍िटेड 5G ग‍िफ्ट वाउचर

प्रेषित समय :10:27:04 AM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

Reliance Jio ने 5G को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक अनलिमिटेड Jio 5G वाउचर प्लान लॉन्च किया है, जो 12 महीने तक अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आ रहा है. सबसे अच्छी बात ये है कि आप इस वाउचर को अपने दोस्तों और परिवार को भी ग‍िफ्ट में दे सकते हैं.

र‍िलायंस ज‍ियो के इस ग‍िफ्ट वाउचर प्‍लान की कीमत 601 रुपये है. खरीदार इसे MyJio एप्लिकेशन के जर‍िए खरीद सकते हैं. अनलिमिटेड 5G वाउचर को एक्टिवेट करने के लिए, यूजर्स को ऐसा प्‍लान लेना होगा, ज‍िसमें उन्‍हें हर द‍िन 1.5 जीबी से लेकर 4 जीबी डेटा तक म‍िलता हो. आप मंथली या तीन महीने वाला प्‍लान भी ले सकते हैं. वाउचर उन सभी यूजर्स के लिए वैल‍िड नहीं होगा जो हर द‍िन 1 जीबी डेटा प्लान चुनते हैं या जिन्होंने जियो के 1,899 रुपये के प्लान को चुना है.

जियो यूजर्स इसे खुद के लिए या अपने दोस्‍तों या पर‍िवार के ल‍िए खरीद सकते हैं और MyJio एप्लिकेरिए इसे अपने दोस्‍तों को ग‍िफ्ट कर सकते हैं. एक बात जो यूजर्स को जरूर पता होनी चाहिए वह ये है कि वाउचर ग‍िफ्ट में देने से पहले, ये कंफर्म कर लें कि प्राप्तकर्ता किसी योग्य प्लान पर है.

ये एक तरह का अपग्रेड वाउचर है, जसमें 12 5जी अपग्रेड वाउचर मिल रहा है. My Jio app पर जाकर इसको र‍िडीम कर सकते हैं. इस वाउचर को एक्‍ट‍िवेट करने के ल‍िए यूजर्स के पास 199, 239, 299, 319, 329, 579, 666, 769 और 899 में से कोई भी र‍िचार्ज प्‍लान होना चाह‍िए. अगर आपके पास 1 GB डेली डेटा वाला प्‍लान है तो आपको इसका लाभ नहीं म‍िल पाएगा. यहां तक क‍ि अगर आप 1,899 रुपये के वार्ष‍िक प्‍लान पर है तो भी आपको इसका फायदा नहीं म‍िल पाएगा.

एक बार आप इस वाउचर को एक्‍ट‍िवेट कर देते हैं तो आपको रोजाना 3 GB, 4G डेटा ल‍िम‍िट और ट्रूली अनल‍िम‍िटेड 5G म‍िलेगा. वाउचर की वैल‍िड‍िटी उतनी ही होगी, ज‍ितना क‍ि आपके रिचार्ज प्‍लान में है. यानी आपने अगर 30 द‍िनों का र‍िचार्ज प्‍लान ल‍िया है तो वाउचर उतने द‍िनों के ल‍िए वैल‍िड होगा.