LG लाया दुन‍िया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी, कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्‍यादा

LG लाया दुन‍िया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी, कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्‍यादा

प्रेषित समय :10:35:39 AM / Thu, Dec 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

LG ने दुन‍िया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी बनाया है, जिसकी कीमत की हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, इस टीवी की कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्‍यादा है. इस टीवी को कंपनी ने एलजी सिग्नेचर ओएलईडी टी (LG Signature OLED T) का नाम द‍िया है. LG ने सबसे पहले इस टीवी की झलक सीईएस 2024 में द‍िखाई थी और इसे लॉन्‍च कर द‍िया है. कंपनी ने इसे व्यवस्थित बनाने के लिए वायरलेस वीडियो और ऑडियो ट्रांसमिशन तकनीक से जोड़ा है.

इस टीवी (LG Signature OLED T) में बिल्कुल नया अल्फा 11 एआई प्रोसेसर है, जो पिछले वाले की तुलना में 4 गुना बेहतर एआई परफॉर्मेंस, 70% बेहतर ग्राफिक परफॉर्मेंस और 30% तेज प्रोसेसिंग स्पीड देता है. 

LG के Signature OLED T की कीमत $60,000 (करीब 51,10,800 रुपये ) है. हालांक‍ि कंपनी ने अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है क‍ि वह भारत में इस TV कब लॉन्‍च करेगी. एलजी सिग्नेचर OLED T में 77 इंच का 4K OLED पैनल है. दिलचस्प बात यह है कि यूजर ट्रांसपेरेंट और अपारदर्शी मोड में से चुनाव कर सकते हैं. टीवी का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसका रेजोल्यूशन 4K अल्ट्रा एचडी (3,840 x 2,160) है. यूजर को डॉल्बी विजन और 4K AI सुपर अपस्केलिंग फीचर भी मिलेगा. इसमें एलजी का अल्फा 11 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है.

वेरिएबल रिफ्रेश रेट और अडेप्टिव सिंक के साथ ऑटो लो लेटेंसी मोड के अलावा, गेमर्स 4K 120Hz गेमप्ले का मजा ले सकते हैं. इसमें T-ऑब्जेक्ट (छवियों या गैलरी के साथ हमेशा ऑन डिस्प्ले मोड), T-बार (सूचनाएं, खेल समाचार, मौसम, आदि) और T-होम (सेटिंग्स और ऐप्स और उपलब्ध सेवाओं के लिए त्वरित टॉगल) भी हैं.