चंडीगढ़. किसानों ने खनौरी बार्डर पर मीटिंग के बाद 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है. बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह से बंद किया जाएगा.
पंधेर ने बताया कि कल दोपहर 3 बजे पंजाब के सभी जिलों में बंद को लेकर बैठक होगी. इस दौरान सभी टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर लगाए जाएंगे. बस कंडक्टर टिकट देने से पहले लोगों को पंजाब बंद के बारे में बताएंगे. गांवों में सभी गुरुद्वारों से लगातार बंद की अपील की जा रही है. पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. बैठक में शिक्षण, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.
बता दें कि फसलों पर एमएसपी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 31 दिन हो चुके हैं. उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-