मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे. इस बीच दूसरे दिन टी ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पारी में 122.4 ओवर में 474 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीवन स्मिथ ने शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 197 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी खेली. स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 145 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली.
इसके अलावज़ कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों में 49 रन, सैम कोनस्टास 60 रन, उस्मान ख्वाजा 57 रन, मार्नस लाबुशेन 72 रन, मिशेल मार्श 4 रन, एलेक्स कैरी 31 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड बिना खाता खोले आउट हो गए. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा आकाश दीप सिंह ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म जारी है। सीरीज में रोहित पहली बार पारी की शुरुआत करने उतरे। दूसरे ही ओवर में पैट कमिंस ने उन्हें आउट कर दिया। 5 गेंद पर भारतीय कप्तान के बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले।पटकी हुई गेंद पर रोहित ने मिड ऑन की हाथ में कैच दे दिया। टी ब्रेक से ठीक पहले भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल को पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया। 42 गेंदों पर उनके बल्ले से 24 रनों की पारी निकली। 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 78 रन है।