अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिले में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और समाज के तमाम उसूलों को सवालों के घेरे में ला दिया है. यहां एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी ने जहर खा लिया, लेकिन इस घटना के पीछे छिपी सच्चाई और भी ज्यादा चौंकाने वाली है.
महिला के पति ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी पत्नी का शादी से पहले से ही किसी और युवक के साथ गहरा प्रेम संबंध था. ये बात उसकी सास को पता थी, लेकिन शादी के वक्त यह राज छिपा लिया गया. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी शादी के बाद भी अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मिलती रही और कई बार गर्भवती भी हुई. महिला के प्रेमी से मिलने और हर बार गर्भपात करवाने की घटनाओं ने पति को अंदर तक झकझोर दिया. जब पत्नी के अचानक गायब होने का मामला सामने आया, तो शक गहराया.
जहर खाने की वजह से सामने आई सच्चाई
गुरुवार को महिला अपने ससुराल से अचानक गायब हो गई. बाद में पता चला कि उसने अपने प्रेमी संग मिलकर जहर खा लिया. दोनों को पुलिस ने खेतों में बेसुध हालत में पाया और अस्पताल में भर्ती करवाया. महिला और उसके प्रेमी ने क्यों यह खतरनाक कदम उठाया? क्या यह समाज के डर की वजह से था, या फिर रिश्तों में उलझन का नतीजा? पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-