अमेरिका में टल गया एक और बड़ा विमान हादसा, हवाई अड्डे पर टकराने से बचे दो विमान

अमेरिका में टल गया एक और बड़ा विमान हादसा

प्रेषित समय :13:51:29 PM / Tue, Dec 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाशिंगटन. अमेरिका के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से टल गया. जहां, हवाई अड्डे पर दो विमान आपस में टकराने से बच गए.

विमान में वाशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम भी सफर कर रही थी. एफएए ने बयान में कहा कि लाइम एयर फ्लाइट 563 लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे पर उतरी थी और जैसे ही वह रनवे को पार करने वाली थी, तभी बास्केटबॉल टीम को ले जा रहा निजी विमान भी टेक ऑफ कर रहा था. स्थिति ऐसी बनी कि दोनों विमान बेहद करीब आ गए.

हालात को देखते हुए एटीसी ने लाइम एयरलाइंस के विमान को तुरंत रुकने को कहा. इससे विमानों की टक्कर बच गई. जब निजी विमान ने उड़ान भर ली, उसके बाद दूसरे विमान को रनवे पर जाने की इजाजत दी गई. यह घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइवस्ट्रीम पर कैद की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-