नए साल पर राहत: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते, घरेलू गैस के दाम यथावत

नए साल पर राहत: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ते, घरेलू गैस के दाम यथावत

प्रेषित समय :10:39:34 AM / Wed, Jan 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली: साल 2025 की शुरुआत एक राहत भरी खबर के साथ हुई है। ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 14 से 16 रुपये तक की कमी की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलोग्राम) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार: दिल्ली, 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1804 रुपये में मिलेगा (पहले 1818.50 रुपये)।
कोलकाता: कीमत घटकर 1922.50 रुपये हो गई है। मुंबई: नई दर 1755 रुपये है। चेन्नई: अब यह 1944 रुपये में उपलब्ध होगा। 1 दिसंबर 2024 को सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे, जिसमें दिल्ली में 1818.50 रुपये, कोलकाता में 1927 रुपये, मुंबई में 1771 रुपये और चेन्नई में 1980.50 रुपये तक पहुंच गए थे। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 1 अगस्त 2024 से स्थिर बनी हुई हैं।

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी का सीधा लाभ होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को मिलेगा। हालांकि, घरेलू उपभोक्ताओं को गैस के दाम में कटौती का अभी इंतजार करना पड़ेगा। यह कदम महंगाई के दबाव को कम करने में सहायक साबित हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी राहत दी जाएगी।