Bihar: मॉर्निंग वॉक पर निकले नीतीश के मंत्री को ऑटो ने मारी टक्कर, 4 बॉडीगार्ड भी घायल

Bihar: मॉर्निंग वॉक पर निकले नीतीश के मंत्री को ऑटो ने मारी टक्कर

प्रेषित समय :13:42:12 PM / Wed, Jan 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सहरसा. बिहार के सहरसा जिले में 1 जनवरी की सुबह मंत्री रत्नेश सदा को एक ऑटो ने टक्कर मार दी है. इस हादसे में रत्नेश सदा सहित उनके चार बॉडीगार्डों को चोटें आई हैं. सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.

रत्नेश सदा, जो कि मद्य निषेध विभाग के मंत्री हैं, अपने पैतृक गांव लौटने के बाद सुबह के समय अपने बॉडीगार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे एक ऑटो चालक ने उनके वाहन को रौंद दिया. इस टक्कर में मंत्री रत्नेश सदा और उनके चार बॉडीगार्ड घायल हो गए.

घटना के तुरंत बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत पहले से बेहतर है. रत्नेश सदा का इलाज सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस जांच में लगा हुआ है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री रत्नेश सदा ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सजग रहेगी और ऐसे हादसों के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि वे हमेशा अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में तत्पर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-