MP: लड़कियों की ड्रेस में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया डाक्टर, नए वर्ष के जश्र में ग्राहकों को देने आया था नशा, एक और साथी गिरफ्तार

MP: लड़कियों की ड्रेस में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया डाक्टर

प्रेषित समय :18:56:08 PM / Wed, Jan 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक होम्योपैथी डाक्टर योगेश लड़इया को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. जिस वक्त ये कार्रवाई की गई है उस वक्त डाक्टर लड़कियों की ड्रेस पहने था, पुलिस ने उसके एक और साथी भरत चौरसिया को भी गिरफ्तार किया है. दोनों नए वर्ष की पार्टी में ग्राहकों को देने आए थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होम्योपैथी क्लीनिक   संचालित करने वाला डाक्टर योगेश लड़इया नशे का आदी है, वही दूसरा आरोपी भरत चौरसिया मूल रुप से रीवा का रहने वाला है और वह होटल मिडलैंड में केयर टेकर का काम कर रहा है. होटल में आने जाने के दौरान भरत की योगेश से पहचान हुई. वे दोस्तों के साथ मिलकर नशा करते रहे.अधिकारियों ने यह भी बताया कि योगेश नशे के बाद अपना मानसिक संतुलन खो देता और महिलाओं के कपड़े पहन लेता है.

इसके बाद लड़कियों जैसी हरकते करने लगता. पुलिस को मोबाइल फोन पर भी कुछ इस तरह के फोटो भी मिले हैं. जब उसे नशे के साथ पकड़ा तो वहां भी उसने लड़की के कपड़े पहना था. अधिकारियों ने बताया कि पत्नी को छोडऩे के बाद डाक्टर ड्रग्स का आदी हो गया, उसने बैंक सहित अन्य लोगों ने कर्ज लेकर ड्रग्स लेना शुरु कर दिया, उसपर बैंक का करीब पांच लाख रुपए का कर्ज है. फिर भी उसने ड्रग्स लेना बंद नहीं किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-