लग्नेश की महादशा में व्यक्ति की धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती

लग्नेश की महादशा में व्यक्ति की धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती

प्रेषित समय :19:55:15 PM / Wed, Jan 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लग्नेश की महादशा-
लग्नेश की महादशा में स्वास्थ्य लाभ मिलता है. लग्नेश कभी भी नकारात्मक परिणाम नही देता है.
लग्नेश की महादशा में व्यक्ति की धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है.
(नोट -  11 से 20 डिग्री के बीच का लग्न अथवा कोई ग्रह मजबूत स्थिति का माना जाता है.)
द्वितीयेश की महादशा -
व्यक्ति को धन लाभ होता है, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं मिलती है और पत्नी को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं देखने को मिलेंगी.
तृतीयेश की महादशा -
भाई बहनों में संघर्ष(जमीन संबंधी समस्या) देखने को मिलता है, वाद विवाद होते रहेंगे. तृतीयेश की महादशा खराब जाती है.
चतुर्थेश की महादशा -
इसकी दशा में सुख संपत्ति में वृद्धि होगी.
घर ,गाड़ी सब कुछ मिलेगा.
लग्नेश का शत्रु हुआ तो इसके विपरीत परिणाम होंगे.
लग्नेश का मित्र होगा तो परिवार से सपोर्ट मिलेगा.
पंचमेश की महादशा -
मान सम्मान मिलेगा, तरक्की,उन्नति होगी, और संतान सुख मिलता है.
विद्या संबंधी योग मिलता है.
माता का स्वास्थ्य खराब देखने को मिल सकता है.
षष्ठेश की महादशा -
इस दशा में व्यक्ति को नई नई बीमारियां जन्म लेंगी. जब वह लग्नेश का शत्रुओं हो तो. 
शप्तमेश की महादशा -
विवाह होने के योग बनते है.
अष्टमेश की महादशा-
जीवन में कष्टों में वृद्धि होती है.
हानि होने के चांस होते हैं. (इस स्थिति में रिस्क न लें.)
व्यक्ति आध्यामिक हो जाता है.
नवमेश की महादशा -
इसमें भाग्योदय होता है, धन की वर्षा होती है, मान सम्मान मिलता है. तीर्थ यात्रा के योग बनते हैं.Job mein ट्रांसफर होने के योग बनते है.
दशमेश की महादशा -
पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. प्रमोशन के योग होते है.
पिता को लाभ होता है.
दशमेश की दशा महादशा या अंतर्दशा होने पर सरकारी नौकरी लगने के योग होते हैं.
एकादशेश की महादशा
पिता को कष्ट होने संभावनाएं होंगी, लेकिन जातक को लाभ होगा, व्यक्ति को नए नए लोग मिलेंगे. पैसा,पावर मान - सम्मान मिलेगा.
द्वादशेष की महादशा -
यदि द्वादशेष खराब हुआ तो job से संबंधित, धन से संबंधित हानि होती है.
इसमें जातक के खर्चे बढ़ जाते है, मान हानि होती है.
शत्रुओं से परेशानी होती है. शारीरिक समस्याएं होती है.
यदि द्वादशेष अच्छा हुआ तो व्यक्ति की विदेश यात्रा के योग बनते हैं.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-