ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में किया बदलाव, मिचेल मार्श बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग XI में किया बदलाव, मिचेल मार्श  बाहर

प्रेषित समय :11:53:15 AM / Thu, Jan 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. मेजबान टीम ने आखिरी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर कर ऑस्ट्रेलिया ने 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका दिया जो भारत के खिलाफ इंटरनेशनल करियर का आगाज करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ब्यू वेबस्टर के डेब्यू पर मुहर लगा दी है.

ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) को मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिल गई थी. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को चोट लग गई थी. जिसके बाद वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया ने एहतियातन टीम में जोड़ लिया था.लेकिन बाद में मार्श की चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली. जिसके बाद मार्श को लगातार सीरीज में मौका मिलता रहा. बावजूद इसके मार्श बल्ले और गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. इस सीरीज में उन्होंने 7 पारियों 10.42 के खराब औसत से 73 रन ही बना सके. इसमें 42 रन तो उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए थे. इसके अलावा उन्होंंने 7 पारियों में 33 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 3 विकेट ही ले सके.

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.