अजमेर शरीफ उर्स: PM मोदी ने भेजी चादर, किरेन रिजिजू ने साझा की तस्वीर

अजमेर शरीफ उर्स: PM मोदी ने भेजी चादर, किरेन रिजिजू ने साझा की तस्वीर

प्रेषित समय :12:34:58 PM / Fri, Jan 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को एक चादर सौंपी, जिसे उनकी ओर से अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।

मंत्री रिजिजू ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी उन्हें और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को चादर सौंपते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, "यह भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव एवं करुणा के स्थायी संदेश के प्रति प्रधानमंत्री के गहरे सम्मान को प्रदर्शित करता है।"

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर हर साल अजमेर दरगाह में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से उर्स के मौके पर चादर भेजने की परंपरा निभाते आ रहे हैं।

हाल ही में एक हिंदू संगठन ने दावा किया था कि सूफी दरगाह के नीचे एक मंदिर है और इसके लिए अदालत का रुख किया था, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने ऐसी याचिकाओं पर आगे किसी भी कानूनी कार्रवाई पर रोक लगा दी है।